Search

जमशेदपुर : पैसे के चलते आते हैं किन्नर के संपर्क में और परिजनों के दबाव में आकर करते हैं हत्या

Ashok kumar

Jamshedpur : शहर में अबतक कई किन्नर की हत्या हो चुकी है. सभी हत्या की घटनाओं के तार एक-दूसरे से जुड़े हुये हैं. पैसे के चलते ही युवक किन्नर के संपर्क में आते हैं. जब परिवार के लोग युवक की शादी करने के लिये दूसरी लड़की से दबाव बनाते हैं तब वह किन्नर से अपना पीछा छुड़ाने के लिये उसकी हत्या कर देता है. बर्मामाइंस का ताजा मामला भी कुछ इसी तरह का लग रहा है और इसके पहले भी जो घटनायें हुई हैं उसमें भी कुछ इसी तरह की बातें उभरकर सामने आयी थी. इस तरह की घटनाओं के बाद किन्नर समाज की ओर से यह फैसला भी पहले सुनाया जा चुका है कि कोई भी प्यार-मुहब्बत के चक्कर में नहीं पड़ेगा. बावजूद दस्तुर अबतक चल रहा है और नतिजा सामने है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/asjid-jamshedpur-sapna-kinnar-murdered-in-burmines-was-missing-for-five-days/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस में सपना किन्नर की हत्या, पांच दिनों से थी लापता

केस वन- लखी किन्नर (26 अप्रैल 2015)

बोड़ाम के डिमना लेक अलकतरा फैक्टरी से निकट गड्ढे से कृष्णा मुखी उर्फ लखी किन्नर का शव बरामद किया गया था. वह सीतारामडेरा थाना के भालूबासा हरिजन बस्ती की रहने वाली थी. उसकी चाकू से गोदकर हत्या की हत्या की गई थी. तब पेट, छाती और शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान मिले थे. मृतक के पिता सचित्रो मुखी ने कहा था कि 26 अप्रैल की रात कृष्णा को उसके भालूबासा का मित्र उत्तम बुलाकर ले गया था. उसके बाद से वह लापता है. दूसरे दिन उसका शव बरामद हुआ था. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

केस टू- गुलाबो किन्नर (30 मार्च 2015)

बिरसानगर की रहने वाली परमजीत उर्फ गुलाबो किन्नर का शव 30 मार्च 2015 की सुबह जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नरवा पहाड़ से बरामद किया गया था. तब गुलाबों की हत्या से पर्दा नहीं उठा था. बाद में यह पता चला था कि उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी ने उसकी हत्या की है. गुलाबों की हत्या टेल्को के युवक जॉनसन जॉन ने की थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भी भेजा. बर्मामाइंस सिदो-कान्हो बस्ती से वह 28 मार्च से ही लापता थी. दूसरे दिन शव बरामद किया गया था. गुलाबो ने पहले ही कहा था कि जानसन जॉन ने 31 फरवरी 2013 को उससे शादी की थी. उसे पत्नी की तरह रखा था. शादी में उसने नगद तीन लाख रुपये, बुलेट मोटरसाइकिल और साजो-सामान भी दिये थे. इसके बाद मामला टेल्को थाने तक भी पहुंचा था और पुलिस ने दोनों के बीच समझौता भी करवाया था.

केस थ्री- सपना किन्नर (15 मार्च 2022)

बर्मामाइंस सिदो-कान्हो बस्ती सपना 11 मार्च से ही लापता थी, लेकिन उसका शव 15 मार्च की सुबह बस्ती के दो दीवार के बीच से बरामद किया गया था. बदबू आने के कारण बस्ती के बच्चों की नजर पड़ी थी और फिर लोग वहां पर पहुंचे थे. सपना की हत्या में भी पति धीरज नायक का ही नाम सामने आ रहा है. हालाकि दोनों भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही है, लेकिन इस मामले में भी संभावना यही जतायी जा रही है कि पैसे के कारण ही धीरज किन्नर के संपर्क में आया होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-uncle-attacked-bhajiti-for-grabbing-house-in-sidgora-three-injured/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा में मकान हड़पने के लिये चाचा ने भतीजी पर किया हमला, तीन घायल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp